

हाई स्कूल में भी रहा सूर्या एकेडमी के छात्र छात्राओं का दबदबा
जिलेसंतकबीर नगर July 15, 2020 Times Todays News 0


संतकबीरनगर- इंटरमीडिएट के बाद आज दोपहर में सीबीएसई हाई स्कूल बोर्ड का परीक्षा फल घोषित किया गया जनपद के नौनिहालों में अच्छी अंक पाकर पूरे जनपद का नाम रोशन किया। सूर्या एकेडमी के छात्र निखिल मौर्या ने 98.8 अंक पाकर पूरे जनपद का नाम रोशन किया सफल छात्र छात्राओं को खलीलाबाद के सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे एकेडमी के निदेशक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी निदेशिका श्री मति सविता चतुर्वेदी ने मिठाई खिलाकर छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इंटरमीडिएट के बाद हाई स्कूल में भी सूर्या एकेडमी के छात्र छात्राओं का जिले में दबदबा कायम रहा।आपको बता दे की आज दोपहर सीबीएससी बोर्ड हाई स्कूल का रिजल्ट घोषित किया गया रिजल्ट घोषित होते हैं छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम देखने के लिए आतुर दिखे। सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के छात्र निखिल मौर्या ने 98.8 अंक पाकर विद्यालय परिवार हो जिले का नाम रोशन किया।वही सूर्या एकेडमी के छात्रा बबीता बारी 96.2 ,अर्पित जैसवाल ने 97% अभिषेक यादव 95.2 सूरज सिंह 95.2 और वैभव बारी 94 .6 अंक पाकर विद्यालय का मान बढ़ाया है। सफल छात्र छात्राओं को खलीलाबाद के सदर विधायक जय चौबे, एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने मिठाई खिलाकर और पुरस्कार देकर छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि इंटरमीडिएट के बाद हाई स्कूल की परीक्षा में एकेडमी के छात्र छात्राओं ने अपना दबदबा कायम किया है जिसके लिए एकेडमी के सभी शिक्षक और शिक्षिका हैं बधाई के पात्र हैं। इस दौरान प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव,शरद त्रिपाठी ,नितेश द्विवेदी,नाजिया ,ममता पाण्डेय और व्यवस्थापक बलराम यादव मौजूद रहे।

No comments so far.
Be first to leave comment below.