




Timestodays.com
आओ सब मिल पौध लगाए, एनवायर्नमेंण्ट सेवा संस्थान द्वारा चलाई जा रही मुहिम, के तहत आज जेबीऐ एकेडमी अयोध्या मे, बिद्यलाय के सभी 70 स्टाप द्वारा अपने अपने नाम से एक एक पौध रोपित किया, जिसमे बरगद, पाकड़, जामुन, अमरुद, कटहल, नीम, चितवन, सावनी, आँवला,और बिलुप्त हो रहे महुआ,जंगलजेबी व बडहल के पौध शामिल है। कार्यक्रम मे डायरेक्टर श्रीमती मंजुला झुनझुनवाला, प्रधानाचार्य श्रीमती नीशा सुब्रमणियम , राजेंद्र प्रसाद चतुर्वेदी, कृष्ण कुमार मिश्रा, श्रीमती मंजू कुमारी, प्रेम कुमार द्विवेदी, ललित कुमार शर्मा, श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, राजबली दूबे, एवं एनवायरनमेंट सेवा संस्थान के संस्थापक श्रवण जीत कनौजिया आदित्य प्रताप सिंह सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। श्रीमती मंजुला झुनझुनवाला जी ने संस्था द्वारा चलाई जा रही, मुहिम की सराहना की।
No comments so far.
Be first to leave comment below.