

समाजवादी पार्टी ने जताया शोक
अयोध्याजिलेराज्य July 15, 2020 Times Todays 0

अयोध्या 15 जुलाई 2020। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता लड्डू लाल यादव के भतीजे की कल राम की पैड़ी में स्नान करने के दौरान डूबकर मौत हो गई। समाजवादी पार्टी ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति की दुआएं मांगी है ।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज श्री यादव के घर पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन, पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव व समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने लड्डू लाल के घर पहुंच कर मृत आत्मा की शांति के लिए दुआएं मांगी। इस घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। सपा नेताओं ने राम की पैड़ी में ही स्नान करते समय डूबे एक अन्य युवक राजन पुत्र द्वारका प्रसाद निवासी हनुमान कुंड के प्रति भी शोक संवेदना व्यक्त की । समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि कल राम की पैड़ी में हुए इस हादसे के बाद से समाजवादी पार्टी में शोक की लहर है, सपा के वरिष्ठ नेताओं ने समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर एक शोक सभा आयोजित कर दोनों युवकों के प्रति संवेदना व्यक्त की।इस मौके पर बख्तियार खान बाबूराम गौड़, मनोज जयसवाल ,चौधरी बलराम यादव,छोटे लाल यादव ,शैलेंद्र यादव, सूर्यकांत पांडे, राजेंद्र यादव, शिवकुमार राम रंग यादव, रामेंद्र यादव, गौरव पांडे ,अंसार अहमद बब्बन ,नीरज पांडे ,राकेश यादव आदि मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.