

ओली का बयान अमर्यादित : महंत संजय दास
अयोध्याजिले July 14, 2020 Times Todays News 0


राहुल पाठक विशेष संवाददाता
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के बचकाना और अमर्यादित बयान देते हुए अपने बौद्धिक दुर्बलता का प्रमाण देते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी का जन्म नेपाल में हुआ था ऐसा दावा प्रस्तुत किया जिससे अयोध्या के संत समाज में एक आक्रोश व्याप्त है जोकि नेपाल के भविष्य के लिए उचित नहीं है संतों ने उन को आड़े हाथों लिया इसी संबंध में श्री श्री 1008 श्री महंत ज्ञान दास जी महाराज के उत्तराधिकारी शिष्य श्री संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास जी महाराज ने बताया नेपाल से अयोध्या का रोटी – बेटी का संबंध रहा है मां जानकी मैया जनकपुर की थी और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी अयोध्या धार्मिक और ऐसे आध्यात्मिक विषयों पर इस प्रकार की तुच्छ टिप्पणी करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और इस घटना से साधु संतों में बहुत ही रोष व्याप्त है जो कि एक व्यापक रूप मैं तब्दील होकर एक आक्रामक रुख ले सकता है इसलिए नेपाल के प्रधानमंत्री ओली अपने शब्दों को वापस लेकर संपूर्ण संत समाज से नेपाल की पावन भूमि से माफी मांगे नहीं तो स्थिति असामान्य हो सकती है इस दौरान आश्रम से जुड़े श्री हेमंत दास जी , अजीत दास जी , अंकित दास जी , प्रेम मूर्ति कृष्णकांत दास, रामानंद, मोहनदास जी, दीपक दास जी आदि संत समाज उपस्थित रहे और सब ने अपना विरोध दर्ज किया

No comments so far.
Be first to leave comment below.