


अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0ई0टी0 संस्थान में ”ई-कटेंट क्रिएशन आॅन मूक्स एण्ड मूडल्स” विषय पाॅच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आज सांय 4 बजे समापन हुआ। समापन सत्र की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने बताया कि आज के समय में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुकी है। इसलिए शिक्षकों को हमेशा अपडेट रहना होगा। आईसीटी एक कठिन विद्या है इसके सोल्यूशन को क्रिएट करने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एआईसीटीई के पूर्व निदेशक डाॅ0 मनमीत सिंह मन्ना ने बताया कि ई-कटेंट की उपयोगिता के अनुसार ही छात्रों में उसकी रूचि बनी रहती है। यदि हम शिक्षक रूचिकर कटेंट नही उपलब्ध करायेंगे। तो हमारे छात्र क्लास में रूचि नही लेगें।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्पोकन टयूटोरियल आईआईटी बाम्बे की स्टेट कोआॅर्डिनेटर डाॅ0 रेनू सिंह ने बताया कि स्पोकन टयूटोरियल के माध्यम से शिक्षक ई-लर्निग तथा टीचिंग में अपने पंख पसार सकते है। पाॅच दिवसीय तकनीकी सत्र में एनआइटीटीआर चेन्नई से प्रो0 मलिका, एचबीटीयू कानपुर से डाॅ0 संजीव सक्सेना, एमिटी विश्वविद्यालय, लखनऊ से कर्नल धीरज उपाध्याय एवं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से मोहम्मद वाजिद ने प्रतिभागियों को यू-ट्यूब चैनल सेट करना एवं ई-लर्निंग के बारे में बताया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने संस्थान में ई-लेक्चर के लिए एक स्टूडियो का उद्घाटन किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में इंजीनियर पारितोष त्रिपाठी, इंजीनियर रमेश मिश्र, डाॅ0 ब्रजेश भारद्धाज, शोभित श्रीवास्तव, आशुतोष मिश्र सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments so far.
Be first to leave comment below.