फसलें जलमग्न होने से किसान परेशान फसलें जलमग्न होने से किसान परेशान
गोसाईगंज / अयोध्या ग्राम रामापुर,रेहड़ी,जैता,धारूपुर, मेदापुर,वीरशाहपुर, डुबकियां,परमानपुर,अमसिंन,बोधीपुर, दफ्फरपुर जलमग्न होने से किसान रो रहा है । पीछे मेंथा में भी यही दशा किसानों की... फसलें जलमग्न होने से किसान परेशान

गोसाईगंज / अयोध्या ग्राम रामापुर,रेहड़ी,जैता,धारूपुर, मेदापुर,वीरशाहपुर, डुबकियां,परमानपुर,अमसिंन,बोधीपुर, दफ्फरपुर जलमग्न होने से किसान रो रहा है । पीछे मेंथा में भी यही दशा किसानों की रही है उससे पहले भी इस क्षेत्र का किसान सरसो मटर चना मसूढ़ से हाथ धो चुका है । इसके बाद भी आजतक न ही कृषि विभाग और न ही तहसील प्रशासन ने कोई सुध लिया।

ReplyForward

Times Todays

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *