

धर्मसमधा मन्दिर की व्यवस्था के लिए रिसीवर नियुक्त करने की मांग
कुशीनगरजिले July 13, 2020 Times Todays News 0

डॉ ए एस विशेन /प्रेम प्रकाश
रामकोला के प्राचीन धर्मसमधा दुर्गा मंदिर के स्वामित्व व चढ़ावे को लेकर चल रहे विवाद को लेकर दर्जाप्राप्त राज्य मंत्री राजेश्वर सिंह के अध्यक्षता में मन्दिर के निकट स्थित सामुदायिक भवन में एक बैठक की गई जिसमें उपजिलाधिकारी कप्तानगंज भी उपस्थित रहे।सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समुदिक भवन धर्मसमाधा में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री की अध्यक्षता में दोपहर 1 बजे बैठक सुरु हुई जिसमें प्राचीन धर्मसमाधा मन्दिर में ब्याप्त भरस्टाचार, स्वामित्व को लेकर विवाद व पूर्व में दान बॉक्स तोड़ने व चढ़ावे के रुपए व , सोना चांदी के गमन पर चर्चा हुई सभी पक्षो ने अध्यक्ष व उपजिलाधिकारी कप्तानगंज अरविंद कुमार को अपना पक्ष रखा । उपस्थित सभी लोगो ने एक मत से कहा कि मन्दिर की व्यवस्था के लिए रिसीवर नियुक्त किया जाए।जिस पर उप जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पक्ष मंगलवार को 2 बजे तक अपना लिखित पक्ष उपजिलाधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करे उसके बाद कोई निर्णय होगा।उसके बाद उपजिलाधिकारी ने अपने सामने मन्दिर के सभी दान बॉक्स को शील कर दिया यह भी कहा कि दो पुजारियों लालमन तिवारी व त्रिलोकी मिश्रा के अलावा कोई बाहरी मन्दिर में नाहीबरहेगा। बैठक में जिला पंचायत सदस्य फुलबदन कुशवाहा,अरुण सिंह, पूर्व प्रधान राहुल गोविंद राव,राकेश गोविंद राव, कर्मवीर गोविंदराव, आशुतोष गोविंदराव, नीरव गोविंदराव, वेद प्रकाश, रामप्रताप यादव,महत्तम यादव ,पूनम यादव, मुन्ना शर्मा,पुजारी लालमन तिवारी,पुजारी त्रिलोकी मिश्र उपस्थित।
No comments so far.
Be first to leave comment below.