

टैगिंग व अनुरक्षण कार्य के कारण दो घंटे बाधित रहेगी विद्युतआपूर्ति
कुशीनगरजिले July 13, 2020 Times Todays 0

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
राजापाकड़ 132/33 केवीए विद्युत उपकेंद्र बरवा राजापाकड़ से जुड़े 33/11 केवीए के सात उपकेंद्रों की आपूर्ति मंगलवार व बुधवार को दोपहर 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक बाधित रहेगी। इस आशय की जानकारी देते हुए पारेषण खंड के जेई सागर कुमार ने बताया कि टैगिंग आवश्यक अनुरक्षण कार्य के वजह से 33 केवीए ग्रामीण उपकेंद्र गुरवलिया, दुदही, तरयासुजान, सरगटिया व जरार, शहरी उपकेंद्र तमकुही रोड व तहसील मुख्यालय उपकेंद्र तमकुहीराज को बाधित किया जाएगा। बताया कि अगर बरसात हुई तो समय में अंतर आ सकता है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.