


इंद्रजीत यादव
संत कबीर नगर।खलीलाबाद विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत ब्यारा में एक कोरोना पाजिटिव का मरीज मिलने के बाद प्रशासन जागा।उसके बाद ब्यारा के माडल प्राईमरी स्कूल में स्वास्थ विभाग ने कैम्प लगाया।इस कैम्प के माध्यम से ग्रामीणों का कोविड19की जांच की गई। ग्राम पंचायत ब्यारा में राम दयाल नामक 23 वर्षीय युवक में कोरोना पाजिटिव के लक्षण पाए गए।उसके बाद गांव में हडकंप मच गया।पूरे गांव के लोग डरे और सहमे हुए हैं।गांव किसी अन्य परिवार अथवा गांव में फैलने न पाए।इसके रोक थाम के लिए प्रशासन और स्वास्थ विभाग की टीम ने सक्रियता बढ़ा दिया है।जिसके क्रम में सोमवार को गांव के माडल प्राईमरी स्कूल में स्वास्थ टीम ने कैम्प लगा कर ग्रामीणों में कोरोना के लक्षण की जांच किया गया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.