

अंतिमा,शिवांगी व पूर्णिमा ने बढ़ाया के टी पब्लिक स्कूल का नाम
अयोध्याजिले July 13, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या १३ जुलाई।के टी पब्लिक स्कूल का कक्षा १२ का परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहा जहां स्कूल का संपूर्ण परीक्षा परिणाम 80 प्रतिशत रहा वहीं लगभग घोषित परिणाम में लगभग 60 प्रतिशत विद्यार्थियों नें परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बेहतर प्रदर्शन किया और 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों में विज्ञान वर्ग की छात्रा अतिमा अनन्या नें 95 प्रतिशत व वाणिज्य वर्ग की छात्रा पूर्णिमा यादव नें 93.4 प्रतिशत तथा वाणिज्य वर्ग की ही छात्रा शिवांगी श्रीवास्तव नें 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।

संस्था के अध्यक्ष डा एच बी सिंह,प्रबंधक डा राना रोहित सिंह व प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम सिंह नें स्कूल के परीक्षा परिणाम को संतोषजनक बताया तथा स्कूल परिवार की तरफ़ से सफल विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई भी दिया।

संस्था के अध्यक्ष डा एच बी सिंह नें कहा शीघ्र ही अधिकतम अंक पाकर स्कूल का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को संस्था सम्मानित भी करेगी। दैनिक समाचार पत्र फैजाबाद की आवाज तथा उसकी सिस्टर कंसर्न टाइम्स टूडेज न्यूज़ चैनल ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर शुभकामनाएं दी तथा प्रबंध तंत्र को बधाई दी है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.