

मगहर में कोरोना के फिर दस्तक देने से मचा हडकंप
जिलेराज्यसंतकबीर नगर July 13, 2020 Times Todays News 0

सत्य प्रकाश वर्मा
कोविड19 बड़े तेजी के साथ फैल रहा है।आये दिन मरीजो की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है।जिसमे मगहर कस्बे में फिर से रविवार को एक व्यक्ति के कोरोना पाजिटिव होने की सूचना मिलने पर पूरे नगर में हडकंप मच गया है। नगर पंचायत मगहर के काजीपुर धोबीटोला निवासी दुधई प्रसाद उम्र 61वर्ष बिमार चल रहे हैं।जिनका इलाज गोरखपुर के वायू सेना के हास्पीटल में चल रहा था।जिन्हे गोरखपुर से कमाण्ड हास्पीटल लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।जहां पर डाक्टरों कोविड19की चिकित्सकीय जांच किया।जिसमें जांच रिपोर्ट में दुधई प्रसाद को कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि हुई है।इस सूचना के मिलते ही पूरे नगर में हडकंप सा मच गया है।कस्बे को सील होने की आशंका से नगर वासियों भय पैदा हो गया है।वहीं दुधई के पुत्र महेश कुमार ने बताया कि वह कई दिन से पेट और गैस की बीमारी से परेशान थे।जिनका इलाजके लिए गोरखपुर के वायू सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया।उसके बाद वहां से आर्मी के कमाण्ड हास्पीटल लखनऊ के लिए रेफर होने के बाद वहीं पर इलाज चल रहा है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.