


समाजवादी पार्टी विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि वर्तमान सरकार जनता को अंधविश्वास के तरफ घुमा रही है। बीमारी से बचने के लिए दवाइयों का इंतजाम तो नहीं कर पा रही है लेकिन जनता से ताली और थाली बजाकर कोरोना से जंग जीत रही। बचपन में कहानी सुना करते थी बेटी थाली बर्तन नहीं बजाते रोजगार चला जाता है आज वह बात सत्य हो रही है। । केंद्र और प्रदेश की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जितने लोगों ने ताली और थाली बजाई क्या करो ना उनके घर प्रवेश नहीं कर रही है? श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि चाइना हमेशा नकली सामान भेजा करता थी लेकिन बीमारी को असली बनाकर भेजा । सरकारी हॉस्पिटलों में दवाइयां उपलब्ध नहीं है, रोजगार के नाम पर नौजवानों को नरेगा में भर्ती किया जा रहा है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.