सोशल डिस्टेंसिंग में चल रहा कामाख्या भवानी मंदिर में पूजन सोशल डिस्टेंसिंग में चल रहा कामाख्या भवानी मंदिर में पूजन
 दिनेश कुमार वैश्य बाबा बाजार मवई अयोध्या/ विकासखंड मवई के लगभग 31 किलो मीटर पूर्वी दक्षिणी सीमा पर घनघोर जंगल में गोमती नदी की... सोशल डिस्टेंसिंग में चल रहा कामाख्या भवानी मंदिर में पूजन

 दिनेश कुमार वैश्य

बाबा बाजार मवई अयोध्या/ विकासखंड मवई के लगभग 31 किलो मीटर पूर्वी दक्षिणी सीमा पर घनघोर जंगल में गोमती नदी की निर्मल स्वच्छ धारा के निकट स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ मां कामाख्या भवानी मंदिर परिसर मे मुख्यपुजारी पंडित बृज किशोर मिश्र सहित मेला प्रबंध कमेटी तथा पुलिस सुरक्षाकर्मियों द्वारा लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का बिधिव्त पालन  कराया जा रहा है। सिद्ध पीठ मां कामाख्या भवानी मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित बृज किशोर मिश्र व  संतोष कुमार मिश्र नायब ने संयुक्त रूप से बताया की यहां वैसे देवी भक्त तो प्रतिदिन मां की चौखट पर माथा टेकने के लिए आते हैं परंतु प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार सप्ताह में 2 दिन भक्तों की संख्या ज्यादा रहती है तथा सुबह 05 बजे की आरती व  शाम की 06 बजे की आरती में मां भगवती के भक्तों की तादाद कुछ ज्यादा हो जाती है। इसके अलावा वर्ष में दो बार चैत मास की राम नवमी व   कवार मास में शारदीय नवरात्र की अष्टमी और नवमी को वृहद स्तर पर मेला लगता है जिसमें कई हजार लोग दर्शनार्थी देवी भक्त मां के चरणों में माथा टेकने हेत आते हैं। मिश्र द्वय ने बताया यहां मां कामाख्या भवानी मंदिर मैं बहुत दूर-दूर के देवी भक्त दर्शन के लिये आते हैं और उनकी मनोकामना मां भगवती की कृपा से पूर्ण हो जाने के बाद उन भक्तों द्वारा कुछ ना कुछ मेला परिसर में बारादरी अथवा मंदिर का निर्माण भी कराया जाता है जो बारादरी या मंदिर मेला परिसर में निर्मित है वह किसी न किसी भक्त द्वारा उसकी मनोकामना पूर्ण होने पर निर्माण कराया गया है। श्री मिश्र द्वय ने बताया की इस समय लॉकडाउन के चलते भक्तों से लॉक डाउन का पालन करने के लिए  बार-बार अपील की जा रही है मंदिर में लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से  देबी भक्तो (लोगों)को एहितियत बरतने सोशल डिस्टेंसिंग का विधिवत पालन करने तथा एक भक्तों से दूसरे भक्तों के बीच की कम से कम 1 गज की दूरी बनाए रखने मास्क लगाए रखने मास्क की अनुपलब्धता के चलते गमछे से नाक मुंह ढके रहने हेतु बार-बार उद्घोषणा की जाती है।
             

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *