

सपा नेता पर मामला दर्ज
अम्बेडकर नगरजिलेराज्य July 13, 2020 Times Todays News 0

अनुज यादव
आलापुर अंबेडकरनगर– सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना सपा नेता को भारी पड़ गया। भाजपा कार्यकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।मामला जिले के आलापुर थाना क्षेत्र का है जहां भाजपा कार्यकर्ता राजीव सिंह ने थानाध्यक्ष को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि आलापुर विधानसभा क्षेत्र के धनुकारा गांव निवासी अवधेश प्रताप यादव उर्फ बाबा पुत्र स्वर्गीय देवेंद्र यादव द्वारा सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की जाती है जिससे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आहत है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी की धारा 66 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.