विकास योजनाओं से वंचित राजस्व ग्राम बीबीपुर विकास योजनाओं से वंचित राजस्व ग्राम बीबीपुर
आशीष गुप्ता बहराइच (फखरपुर) जनपद के विकासखंड फखरपुर के ग्राम पंचायत प्यारेपुर का राजस्व ग्राम बीबीपुर आजादी के 70 वर्षों के बाद भी विकास... विकास योजनाओं से वंचित राजस्व ग्राम बीबीपुर


आशीष गुप्ता

बहराइच (फखरपुर) जनपद के विकासखंड फखरपुर के ग्राम पंचायत प्यारेपुर का राजस्व ग्राम बीबीपुर आजादी के 70 वर्षों के बाद भी विकास से कोसों दूर है। फखरपुर से मछिया को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर भीषण जलभराव से ग्राम बीबीपुर के निवासी बुरी तरह प्रभावित है इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है किंतु इस मार्ग की दुर्दशा से किसी का कोई लेना देना नहीं है ग्रामीणों को घर से निकलने में व कृषि कार्य करने हेतु जाने के लिए घुटने घुटने भर पानी को पार कर आना जाना पड़ता है गंदगी युक्त पानी के जमे रहने से ग्राम में संक्रामक रोग फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है मुख्य मार्ग के अलावा ग्राम में कोई भी गली आजादी के 70 वर्षों के बाद भी नहीं बनाई गई पूरा ग्राम सामान्य दिनों में तो परेशान रहता ही रहता है किंतु बरसात में ग्राम के निवासियों का घर से निकलना दूभर हो जाता है विकास के अनेकों कार्ययोजनाओं का डंका बजाने वाली ग्राम पंचायत प्यारेपुर के राजस्व ग्राम बीबीपुर में आकर समाप्त हो जाती हैं आज तक इस ग्राम के अंदर किसी भी प्रकार का कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ इसी का परिणाम है कि ग्रामवासी शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही कराई जा रही चलाई जा रही विकास योजनाओं से महरूम है।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *