अयोध्या।लॉकडाउन में भी बगैर मास्क के बाहर घूमने वालों के खिलाफ अयोध्या पुलिस की कार्रवाई। 850 लोगों का हुआ चालान।सबसे ज्यादा कोतवाली नगर 130, अयोध्या कोतवाली 114, खंडासा में 76 व इनायतनगर में 74 लोगों का का हुआ चालान। 96 वाहनों का भी हुआ चालान। 600 रुपये वसूला गया जुर्माना।
No comments so far.
Be first to leave comment below.