

संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा
कुशीनगरजिले July 12, 2020 Times Todays News 0

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
बाल्मीकि नगर बैराज से घटते जलस्तर के कारण नारायणी नदी पार बसे गांव से पानी निकलते ही संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका प्रबल हो गई है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अनजान बना हुआ है ।
बताते चलें कि शुक्रवार की रात्रि बाल्मीकि नगर बैराज से 276800 की से पानी छोड़े जाने से नारायणी नदी उफान पर आ गई थी जिसके चलते नारायणी नदी पार के गांव बकुला दह शिवपुर नारायणपुर बसंतपुर मरिचहवा सालिगपुर महादेवा में बाढ़ का पानी फैल गया था धीरे-धीरे पानी का डिस्चार्ज घटने लगा तो रविवार को गांव का पानी निकलना शुरू हो गया है इसके साथ ही लोगों का पानी में रहने के कारण पैर सड़ने लगा है शिवपुर गांव के गेलू सुभाष विजई बृजलाल सिर्फलाल महतो शंकर पारस सीताराम प्रभु जोखू श्री कृष्ण सुदर्शन ओलीमोहम्मद जैतून निशा भोला जवाहिर हीरालाल रामजी बृजलाल ब्रिज नारायण हसमुननिशा प्रभु यादव राम शिव विद्यावती देवी सुनीता देवी ने बताया कि पानी में रहने के कारण हम लोगों के पैर पूरी तरह से सड़ गए हैं स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम रेता क्षेत्र में नहीं पहुंच सकी है शनिवार को उप जिलाधिकारी खड्डा कोमल यादव क्षेत्रीय विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने भी बाढ़ ग्रस्त गांव का दौरा किया और ग्रामीणों को सरकारी सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया लेकिन अभी तक स्वास्थ्य टीम नहीं पहुंच सकी है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.