

तेज उमस से जनजीवन बेहाल
अयोध्याजिलेराज्य July 12, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/जानकारी के अनुसार विगत तीन-चार दिनों से पड़ रही तेज उमस और कड़ाके की धूप से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है बरसात का मौसम होने के बावजूद भी इंद्र देव की कृपा दृष्टि ना होने के कारण बरसात नहीं हो रही है जिसके कारण किसानों के धान की रोपाई व अन्य कृषि कार्य प्रभावित है बाबा बाजार क्षेत्र के लगभग 60 से 70% किसानों के खेतों में धान की रोपाई हो चुकी है परंतु कुछ किसान ऐसे हैं जिन्हें केवल बरसाती पानी का ही सहारा है उनके खेतों में अभी भी धान की रोपाई नहीं हो पाई है बताते चलें कि विगत तीन-चार दिनों से बरसात का मौसम होने के बावजूद भी बरसात ना होने के कारण बहुत उमस भरी गर्मी है साथ ही कड़ाके की धूप के चलते मजदूरी पेशा लोगों को दुसरे किसानों के खेतों में धान धन की रोपाई करते हुए देखा गया धान की रोपाई के साथ-साथ तमाम किसानों को अपने अपने खेतों में इस कड़ाके की धूप व उमस भरी गर्मी में कृषि कार्य करते देखा गया इस उमस भरी चिपचिपाती गर्मी से आम जनमानस मजदूर तथा म् वेशी व किसान परेशान हैं
No comments so far.
Be first to leave comment below.