


अनुज यादव
अंबेडकरनगर /शासन के निर्देश के अनुपालन में 1 जुलाई 2020 से 31 जुलाई 2020 तक चलाएं जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान अंतर्गत आज मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल जनपद अंबेडकरनगर पहुंचकर नगर पंचायत इल्टीफतगंज, मोहल्ला अंबेडकर नगर वार्ड नंबर 3 में साफ सफाई का औचक निरीक्षण किएl मौके पर ई आे उमेश कुमार पासी उपस्थित रहे l इस दौरान मंडलायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निरंतर साफ-सफाई मैं किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए । इसके उपरांत मंडलायुक्त का काफिला टांडा के वार्ड नंबर 1 नेहरू नगर पहुंचा l यहां पर मौके पर उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक एवं ई आे मनोज कुमार उपस्थित थे l नेहरू नगर में साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई, गलियों के खड़ंजा टूटा हुआ पाया गया l जिस पर नाराज मंडलायुक्त ने ई ओ को कड़ी फटकार लगाते हुए खड़ंजा की मरम्मत एवं साफ सफाई की व्यवस्था तत्काल दुरुस्त कराने का निर्देश दिए l। इसके उपरांत मंडलायुक्त ने ग्राम मुबारकपुर के पास सरयू नदी के तटवर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण कर बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांव के बारे में जानकारी हासिल की l हालांकि अब तक बाढ़ की समस्या उत्पन्न नहीं होने पाई है l इस दौरान मंडलायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि बाढ़ की संभावना उत्पन्न होती है तो तत्काल एवं पर्याप्त सुविधा लोगों को मुहैया कराने में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए l इस दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक आलोक, मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव,अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी टांडा अभिषेक पाठक, उप जिलाधिकारी अकबरपुर, एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे l
No comments so far.
Be first to leave comment below.