

समाज को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाए रखें:अनुज कुमार
अयोध्याजिलेराज्य July 12, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या/ जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए दो दिवसीय लॉकडाउन का पूर्ण रुप से पालन करने के लिए जनपद के सभी गणमान्य नागरिकों, सभी व्यवसायिक संगठनों, व्यापारियों,पत्रकार बंधु, सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहां है कि प्रदेश सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव रोकने हेतु सभी तरह के उपाय कर रही हैं। प्रदेश सरकार का विशेष प्रयास है कि प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने न पाए, और कंट्रोल में रहे। ऐसे में जनपद वासियों का कर्तव्य है कि भारत सरकार, प्रदेश सरकार, विश्व स्वास्थ संगठन ,स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए सभी गाइडलाइन एवं नियमों का पालन करते हुए स्वयं को, अपने परिवार को, अपने समाज को, अपने क्षेत्र को, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाए रखें। ऐसे में हम सभी को अत्यधिक सावधानियों तो बरतनी ही हैं, साथ ही वे सभी प्रयास भी करते रहने हैं जो समय समय पर लोगों को जागरूक करने हेतु बताया गया है। उन्होंने कहा जिला प्रशासन पूर्ण रूप से दृढ़ संकल्प है कि जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण का फैलाव न होने पाए यह तभी संभव है जब यहां की जनता जिला प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करती रहे। जैसा कि दो दिवसीय लॉकडाउन के दौरान जनमानस ने जिला प्रशासन का सहयोग किया है, वह तारीफ करने योग्य है। उन्होंने कहा 98 प्रतिशत लोग सावधानियों का पूर्ण पालन कर रहे हैं। कतिपय लोगों के ही कारण जनपद में कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ रहा है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.