अपर मुख्य सचिव ने जाना करोना मरीज़ों का हाल अपर मुख्य सचिव ने जाना करोना मरीज़ों का हाल
अयोध्या / अपर मुख्य सचिव, जल संसाधन, परती भूमि विकास एवं जनपद के नोडल अधिकारी टी वेंकटेश ने आज झुनझुनवाला एल-1 चिकित्सालय पहुंचकर वहां... अपर मुख्य सचिव ने जाना करोना मरीज़ों का हाल

अयोध्या / अपर मुख्य सचिव, जल संसाधन, परती भूमि विकास एवं जनपद के नोडल अधिकारी टी वेंकटेश ने आज झुनझुनवाला एल-1 चिकित्सालय पहुंचकर वहां भर्ती कोविड-19 के मरीज ,जिनमें कोई सिम्टम्स नहीं है ,परंतु संक्रमित हैं के उपचार के संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से  जानकारी प्राप्त की ।उनके साथ जनपद के जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार भी उपस्थित थे। मुख्य सचिव/नोडल अधिकारी ने झुनझुनवाला स्थित चिकित्सालय के कंट्रोल रूम में बैठकर पूछा कि डॉक्टर कब आते हैं ,कब जाते हैं, और कब कब मरीज को देखते हैं, उन्हें खाने में क्या-क्या दिया जाता है। वार्ड की साफ-सफाई तथा शौचालय की सफाई के लिए विसंक्रमित कितनी बार किया जाता है ,की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उच्च अधिकारियों को निर्देश दिया कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी के डाटा को प्रतिदिन देखा जाए।

झुनझुनवाला अस्पताल से निकलकर अपर मुख्य सचिव गुप्तारघाट के नवनिर्मित घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर खास वगैरा को कटवाने के साथ अधिशासी अभियंता सरयू नहर को खाली स्थानों पर पार्क डेवेलप करने के निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि पार्क निर्माण में ऐसे डिजाइन की जाए कि पेड़ काटने न पाए। उन्होंने पूरे गुप्तार घाट जो पौराणिक स्थल है के और साफ-सफाई नियमित रूप से कराने के लिए अधिशाषी अभियंता सरयू नहर व प्रभारी अधिकारी कैंटोनमेंट बोर्ड को भी

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *