

महानायक अमिताभ बच्चन हुए कोरोना पॉजिटिव
राष्ट्रीय July 12, 2020 Times Todays News 0

मुंबई। अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके पुत्र अभिषेक बच्चन में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इस बारे में और जानकारी देते हुए कहा कि दोनों में बीमारी के हल्के लक्षण थे और उन्होंने संक्रमण का पता लगाने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया था। उन्होंने कहा, ‘‘अमिताभ बच्चन और अभिषेक को हल्के लक्षण थे। उन्हें खांसी और बुखार था। उन्होंने रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया, जिसमें दोनों में संक्रमण की पुष्टि हुई। चूंकि वह (अमिताभ) अन्य रोगों से भी पीड़ित हैं इसलिए वह अस्पताल में भर्ती हो गए। वह ठीक हैं। आज नानावटी अस्पताल में भी उनकी जांच करवाई गई है।’’ रैपिड एंटीजन टेस्ट के तहत संक्रमण संबंधी जांच का परिणाम आरटीपीसीआर जांच की तुलना में तेजी से आ जाता है।
टोपे ने बताया कि जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन समेत पूरे बच्चन परिवार ने कोविड-19 की जांच करवाई है। उन्होंने कहा, ‘‘जया और ऐश्वर्या समेत परिवार के अन्य सदस्यों की जांच की गई है। उनकी रिपोर्ट अभी आई नहीं है। उनकी आरटीपीसीआर जांच हुई, जिसकी रिपोर्ट कल आएगी।’’ स्वास्थ्य मंत्री ने दोनों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। बच्चन पिता-पुत्र नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं और उन्होंने इस बारे में ट्विटर पर जानकारी दी। अभिषेक ने कहा कि उनमें और उनके पिता में संक्रमण के मामूली लक्षण थे। उन्होंने कहा कि घबराने की बात नहीं है। अमिताभ 77 वर्ष के हैं और अभिषेक 44 वर्ष के हैं।अमिताभ ने ट्वीट किया, ‘‘ जांच में मुझमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। अस्पताल अधिकारियों को सूचना दे रहा है। परिजनों और स्टाफ की भी जांच करा ली गई हैं। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है।’’ बच्चन को नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के सूत्रों ने पीटीआई-को उन्हें पृथक-वास वार्ड में रखने की जानकारी दी। उन्होंने यह भी लिखा , ‘‘पिछले दस दिन में मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से भी अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें।’’ अमिताभ के ट्वीट के बाद अभिषेक ने भी ट्वीट किया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.