

वाराणसी संक्षिप्त खबरें
जिलेवाराणसी July 11, 2020 Times Todays News 0

संजय सिंह
वाराणसी
@……रोहनिया थाना अंतर्गत राजातालाब क्षेत्र के कचनार गांव मे स्थित पशु हॉस्पिटल के पीछे बनाए गए मकान में रह रहे 40 वर्षीय जय हिंद पटेल उर्फ गोलई की बीती रात किसी ने गला रेत कर हत्या कर दी । सुबह स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी को सूचना दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपीआरए ग्रामीण मार्तंड प्रकाश सिंह, सीओ सदर अभिषेक पांडेय, रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में परिजनों व क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ के साथ साथ मौका मुआयना किया। रोहनिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
परिजनों ने बताया कि जय हिंद की पहली पत्नी शिव देवी की मौत हो चुकी है और दूसरी पत्नी चुन्नी देवी से उससे हुए विवाद के चलते मुकदमा चल रहा था।
@… .. चौबेपुर थाना क्षेत्र मे आज पुलिस ने लग्जरी वाहन इनोवा कार में अवैध रूप से 4 पेटी अग्रेजी शराब को लेकर जा रहे दो शराब तस्कर चन्द्र प्रताप सिंह व राजन कुमार गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
@…… आज पुलिस ने अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत शातिर अपराधी श्री प्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पण्डित जो रंगदारी, अपहरण, हत्या, गुण्डा टैक्स लेने जैसे संगीन अपराधो में संलिप्त हैं, उसकी व उसके भाई की कुल सम्पत्ति रु0-5851069/-गैगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जब्तीकरण की कार्यवाही
@…….आज पुलिस ने लाँकडाउन उलंघन के तहत शहर मे चलाये अभियान मे कार्यवाही करते हुए, 14 व्यक्तियों के विरुद्ध DM Act, व 32 व्यक्तियों को 151Cr.PC. तथा 784 वाहनों का चालान और 13 वाहनों को सीज किया ।
@……. आज 38 नये कोरोना संक्रमित पाये गये। जबकि 26 की मृत्यु हो चुकी है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.