

एक ही वार्ड में चौथा कोरोना पॉजिटिव
कुशीनगरजिले July 11, 2020 Times Todays News 0

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
कुशीनगर जिले के सेवरही उपनगर के इन्दिरा नगर वार्ड में कोरोना पाॅजीटिव का चौथा मरीज मिलने से पूरे कस्बे में सनसनी फैल गई। वही शुक्रवार को मिले एक कोरोना मरीज की आज मौत हो जाने की सूचना मिलते ही कस्बे सहित आसपास क्षेत्र के लोग दहशतजदा हो उठे। इस दौरान प्रशासन द्वारा संक्रमित मुहल्ला को सील कराते हुवे उसे हाॅट स्पाॅट जोन में तबदील करा दिया गया। कस्बे के एक ही वार्ड में एक के बाद एक मरीज मिलने को लेकर नगर वासियों ने पूरे नगर को सेनिट्राइज कराये जाने
की मांग करते हुए ध्वनि विस्तारक यन्त्र के माध्यम से लोगो को बचाव के उपाय किये जाने हेतु जागरूक कर साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने की बात कही।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत सेवरही के वार्ड नम्बर 10 इन्दिरा नगर निवासी ओमप्रकाश भगत उम्र 65 वर्ष की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आने तथा एक दिन पहले
शुक्रवार को गोरखपुर ईलाज के लिए ले जाये गये संक्रमित मरीज विक्रम कसेरा उम्र 68 वर्ष की आज प्रातः काल मौत हो जाने की सूचना मिलते ही वार्ड वासियों सहित कस्बे के लोग खौफ में आ दहशत जदा हो गये है। उल्लेखनीय है कि बीते लगभग 15 दिनों के अन्दर एक के बाद एक कोरोना मरीजों के एक ही वार्ड इन्दिरा नगर में मिलने को लेकर वार्डवासियों के चेहरों पर खौफ का असर साफ देखा जा सकता है। कस्बे में अब तक कोरोना पाॅजिटिव मरीजो की संख्या चार हो गयी है। जानकारी के अनुसार इन्दिरा नगर निवासी ओमप्रकाश भगत भी बीते दिनों तीन जूलाई को
ओमप्रकाश अग्रवाल के साथ गुजराज के सुरत शहर से साथ में ट्रेन से यात्रा कर घर तमकुहीरोड आये थे। जिसमें ओम प्रकाश अग्रवाल का रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर 8जूलाई को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुँच कर एम्बुलेेंस से मरीज को गोरखपुर भेज दिया था। ठीक इसके दूसरे दिन 9 जूलाई को उसी वार्ड के निवासी
विक्रम कसेरा कोरोना पाॅजिटिव पाये गये। जिनकी आज इलाज के दौरान मौत हो गयी। शनिवार 10 जूलाई को एक बार फिर इसी वार्ड में ओम प्रकाश भगत के कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने पर पूरे मोहल्ले में हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीज को एम्बुलेंस से कोरेन्टीन सेन्टर भेज दिया। संक्रमित मरीज के मिलने की सूचना पर मौके पर पहुँचे नगर पंचायत अध्यक्ष श्यामसुन्दर विश्वकर्मा, ईओ अजय कुमार,
कस्बा चौकी प्रभारी पुरूषोत्तम राव, कान्सटेबल रामेन्द्र यादव,
मयफोर्स सहित राजस्व विभाग लेखपाल अश्वनी राय आदि द्वारा नगर पंचायत के कर्मियों के सहयोग से मौके पर पहुँच कर मुहल्ला सील करा हाॅट स्पाॅट जोन में तबदील करा दिया गया। वही फायर ब्रिगेड व नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा दवा का छिड़काव किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से स्वास्थ कर्मी दिलीप कुमार शर्मा, डीसी चन्द्र प्रकाश, सभासद बैजनाथ वर्मा, रामनिहोरा यादव, स्वास्थ निरीक्षक तरया सुजान संजय सिंह, प्रभुनाथ वर्मा, धर्मनाथ चैरसिया, हबीबुल्लाह हाशमी, आशा कर्मी गीता देवी, सुनैना जायसवाल, मनोज कुमार, सुबाष, राधेश्याम, रमेश कुमार, अशोक कुमार, विकास वर्मा, गौतम कुमार, रविन्द्र यादव, राजनाथ यादव, जितेन्द्र प्रसाद आदि तमाम लोग मौजूद
रहे।
इसी क्रम में सेवरही थाना क्षेत्र के ग्राम बभनौली निवासी व्यास उम्र 16 वर्ष के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने पर स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा कोरेन्टीन सेंटर भेज संक्रमित क्षेत्र को सील करा दिया गया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.