


राजेश तिवारी
(अम्बेडकरनगर आलापुर ) जनपद के विकास खण्ड रामनगर क्षेत्र के न्याय पंचायत चहोड़ा शाहपुर के अंतर्गत ग्राम सभा सरफुद्दीनपुर में स्थित क्षेत्र का प्रसिद्ध बुढ़वा बाबा मन्दिर के आसपास महन्थ प्रदुम कुमार भारती, चहोड़ा शाहपुर के कोटेदार निरंकारलाल श्रीवास्तव, रामनयन यादव, साधू लक्खी, के मौजूदगी में आदर्श मानव समाज सेवा संस्थान परसौली माडरमऊ के पदाधिकारीयो द्वारा जिसमें प्रबंधक मेवालाल गौतम,अध्यक्ष घनश्याम,मंडल अध्यक्ष रमेश मौर्य, उप मीडिया प्रभारी अयोध्या मंडल सुनील कुमार गोंड, उप प्रबंधक डा.अमरजीत, इत्यादि लोगो की उपस्थिति में कई प्रकार के बृक्षों को लगाया गया। जिसमें महन्थ प्रदुम कुमार भारती और रामनयन यादव ने तन्मयता से आश्वासन दिया कि हम लोग इसकी देख रेख करेंगे इस प्रकार से तमाम अन्य लोग आये और संस्था के बारे में बिस्तृत जानकारी लेने के बाद संस्था के प्रति नि:स्वार्थ भाव से समर्पित कार्यकर्ताओं की बहुत प्रसंशा किये।
No comments so far.
Be first to leave comment below.