

सरयू ने दिखाए तेवर
अयोध्याजिलेराज्य July 11, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या। सरयू नदी लाल निशान को पार कर गई है खतरे के निशान से ऊपर उठी सरयू के पानी ने अब निचले इलाकों में रहने वालों की नींद उड़ा दी है ।अयोध्या के घाट जहां एक ओर सरयू के पानी से लबालब है तो वही गुप्तार घाट व आसपास के क्षेत्रों में हलचल तेज हो गई है ।यह वही इलाका है जहां हर साल खतरे का निशान पार होते ही पानी सड़क की ओर बढ़ना शुरू हो जाता है ।गुप्तार घाट के आसपास कई महत्वपूर्ण स्थानों को सरयू अपने आगोश में लेती रही है और इस बार भी इस संभावना को देखते हुए इस इलाके में रहने वाले लोगों ने अब यहां से पलायन करना शुरू कर दिया ।पशुओं को ऊंचे स्थानों पर ले जाने की कवायद शुरू हो चुकी है इसके साथ ही रात के समय इन इलाकों पर आसपास के लोगों की खासी नजर रहती है कि कहीं ऐसा ना हो कि रात में पानी तेजी से बढ़ जाए। सरकार ने लगातार बाढ़ क्षेत्र के बचाव को लेकर तमाम योजनाएं लागू किया है। आपात स्थिति को लेकर करोड़ों रुपए की धनराशि भी आवंटित की गई है और समय-समय पर सरकार के मंत्रियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया जाता है, लेकिन लाख दावों के बावजूद अयोध्या सरयू नदी के तटीय क्षेत्रों के गांव को अभी तक किसी भी प्रकार से योजना का लाभ नहीं मिल सका है।अयोध्या जनपद के रुदौली विकासखंड क्षेत्र स्थित सड़री, पसैया, नैपुरा, मुतौली, जैथरी, उधरौरा और रसूलपुर जैसे कई गांव है जहां हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और और जहां सड़क मार्ग से कई गांव का संपर्क टूट गया है तो वही हजारों एकड़ फसलें जलभराव से नष्ट हो रहे हैं। बाढ़ से ग्रस्त ग्रामीणों का कहना है कि जलजमाव से फसलें नष्ट होने के बाद उन्हें इसका मुआवजा भी नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि लाभ दिलाने के बहाने वोट लेते हैं लेकिन समस्या खड़ी होने पर उनकी सुनने ना तो कोई जनप्रतिनिधि आता है और न ही अधिकारी ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.