

जलभराव से पिच मार्ग बना जलाशय
अयोध्याजिलेराज्य July 11, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार अयोध्या। प्राप्त जानकारी के अनुसार उमापुर तिराहा से एक पिच मार्ग दुल्लापुर मवई चौराहा के लिए गया है जिसकी अनुमानित लंबाई लगभग 16 किलोमीटर है इसी मार्ग पर स्थित ग्राम बघेडी में मौजूदा समय बरसात का पानी पिच मार्ग पर भरा है लगभग 25 30 मीटर लम्बाई मे मार्ग गड्ढे में तब्दील हो गया है छोटे-छोटे गड्ढों के सिवा एक गड्ढा बहुत लंबा और गहरा होने के कारण उसमें कीचड़ युक्त बरसाती पानी भारी मात्रा में भरा होने से साइकिल सवारों राहगीरों को गहराई कान ज्यादा न लग पाने के कारण गिरकर जख्मी हो गए हैं
मार्ग के दोनों ओर जल निकासी हेतु पक्की नाली का भा निर्माण कई वर्ष पूर्व कराया गया था परंतु उक्त नाली एन -केन -प्रकारेण पट चुकी है जिसकी सफाई ना होने के कारण घरों का गंदा पानी तथा बरसाती पानी नलों का पानी नाली में बहने के बजाय पिच मार्ग पर भरा होने के कारण मार्ग खराब हो गया है जो इस समय तालाब के रूप में तब्दील हो गया है बताते चलें उक्त पिच मार्ग पर ग्राम रतन पुर से लेकर शेरपुर तक पूरे मार्ग पर छोटे छोटे गड्ढे हो गए हैं जिसके कारण आवागमन प्रभावित रहता है इन गड्ढों में कीचड़ एवं बरसात का पानी भर जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्षेत्रवासियों ने उक्त पिच मार्ग की मरम्मत कराए जाने हेतु संबंधित विभाग व जिला प्रशासन से पुरजोर मांग की है
No comments so far.
Be first to leave comment below.