

बाबा बाजार सहित क्षेत्र की सड़कों पर पसरा सन्नाटा
अयोध्याजिलेराज्य July 11, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या।
जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी बाबा बाजार क्षेत्र के ग्राम अमलडीहा,उमापुर चौराहा,बाबा बाजार चौराहा, भक्त नगर चौराहा,चंद्रा मऊ मुख्य गांव व बाजार सहित अन्य स्थानों पर लॉकडाउन का समुचित पालन किये जाने हेतु चौकी प्रभारी बाबा बाजार द्रिवेश त्रिवेदी व इनकी टीम द्वारा भ्रमण- कर- कर के लोगों को दो दिनी लॉक डाउन का पालन करने हेतु आग्रह किया गया तथा आम जनमानस को यह हिदायत भी दी गई कि जो भी व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन करेगा उसके विरुद्ध आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी बाबा बाजार क्षेत्र में 2 दिनी लॉकडाउन के आज पहले दिन पूरी तरह लॉक डाउन का असर दिखाई पड़ा विभिन्न चौराहों जैसे मीर मऊ,भक्तनगर,उमापुर,बाबा बाजार,नेवरा बाजार चौराहे पर या किसी प्रमुख स्थान पर सब्जी, फल,राशन,मेडिकल स्टोर,गैस एजेंसी,पेट्रोल पंप के अतिरिक्त किसी भी प्रकार की कोई दुकान खुली नहीं दिखी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.