

बरसात ने बढ़ाई परेशानी
अयोध्याजिलेराज्य July 11, 2020 Times Todays News 0

गोसाईगंज/ बरसात शुरू हो गई और नगर के दक्षिणी किनारे रहने वाले लोगों की मुसीबत शुरू हो गई। बताते चलें कि एक दशक पहले नगर को बाढ़ से बचाने के लिए तटबंध निर्माण की योजना बनाई गई थी जो लालफीताशाही का शिकार हो गई और ग्राम तेजापुर से राम मेहर एक नदी और कस्बे के बीच ऊंचा टीला बना दिया गया। पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई नतीजा होता है कि बरसात होते हैं एक ही तरफ पानी रुक जाता है ।तटबंध के कारण पानी नहीं जा पाता फलस्वरूप पिछवाड़े का पानी लोगों के घरों में घुस जाता है इतना ही नहीं बरसात में नगर के दक्षिणी किनारे रहने वालों को जय देवी जानवरों का भी खतरा पैदा हो जाता है ।इधर कुछ दिनों से फोरलेन सड़क के निर्माण की चर्चा चल रही है लोगों की मांग है कि तटबंध का इसमें उपयोग कर लिया जाए किससे नगर की समस्या भी हो जाएगी और लोगों के घरों के टूटने से भी बच जाएंगे ।फिर हाल बरसात शुरू होते हैं हर साल की तरह मुसीबत शुरू हो गई
No comments so far.
Be first to leave comment below.