


एच सी जे अकादमी के आई.सी.एस.सी. बोर्ड का परिणाम घोशित हुआ जिसमें परिणाम षत-प्रतिषत रहा। छात्र एवं छात्राओं को प्रबन्धक, प्रधानाचार्य एवं षिक्षक/षिक्षिकाओं की तरफ से बधाई दी गयी। विद्यालय के प्रबन्धक सी.पी.जैन एवं ( निदेषिका ) षिक्षा जैन ने छात्र तथा छात्राओं को और भी इससे ज्यादा परिश्रम करने को कहाँ क्योंकि षिखर के ऊँचाईयों को वो ही छूते है जो हमेषा निरन्तर आगे बढ़ने का प्रयास करते है।
कक्षा 10 वीं में जिले में टाॅप करने वाले छात्र/छात्रायें कुषाग्र षुक्ला ( 90.2:), द्वितीय- अभिशेक मिश्रा ( 90.0:), तृतीय – अमन पटेल एवं रिषभ पटेल ( 89.8:), जिन्हांेने अपने जिले में आई.सी.एस.सी. एवं आई.एस.सी. विद्यालय के एक मात्र संस्थान को ऊचाईयों तक पहुचाने का परचम लहराया है। इन छात्र/छात्राओं के लगन और परिश्रम का श्रेय उनके माता-पिता के साथ-साथ उनके षिक्षक एवं षिक्षिकाओं को भी जाता है। जिन्होंने इन बच्चों को बेहतर षिक्षा प्राप्त करायी और समय-समय पर उनके साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने को प्रोत्साहित भी किया।

विद्यालय में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए कक्षा 10 वीं छात्र/छात्राओं के नाम- युवराज सिंह ( 85.0:), क्षमा तिवारी ( 85.0:), अनामिका वर्मा ( 84.6:), अतुल सिंह ( 83.0:), अंजली अग्रवाल ( 82.8:), जानवी मिश्रा ( 80.0:) , अंषीका सिंह, अुनशका जैन, अक्षत अग्रवाल, अनुशका राय, अदिती दूबे,
विद्यालय में द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए कक्षा 10 वीं छात्र/छात्राओं के नाम- रवि वर्मा, अदिमा, रिया वर्मा, अकांक्षा मिश्रा, श्रेयांषी, यष पाण्डेय,
कक्षा 12 वीं में जिले में टाॅप करने वाले छात्र/छात्रायें तान्या मिश्रा ( 92.0:), द्वितीय- प्रियांषू वर्मा ( 91.2:), तृतीय – पल्लवी षर्मा ( 90.0:).
विद्यालय में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए कक्षा 12 वीं छात्र/छात्राओं के नाम- षैफाली सिंह ( 88.0:), हर्शिता पाण्डेय ( 85.0:), रामहर्श पाण्डेय ( 84.0:), रिशभ षुक्ला ( 82.0:), षिवांगी मिश्रा ( 80.0:), राहित वर्मा, संक्षम तिवारी, साम्भवी वर्मा, अंषिका सिंह, षिवानी यादव, हिमांषू दूबे, अवनीष पाण्डेय, अमन पाण्डेय, मो0 अहमद, अभय षुक्ला, अवनीष वर्मा, सौरभ सोनी, मुकुल सिंह, दिव्या गुप्ता, मुस्कान, अजित तिवारी, एकता वर्मा,

विद्यालय में द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए कक्षा 12 वीं छात्र/छात्राओं के नाम- अवनतिका सिंह, अदिती पाण्डेय, स्तुति अग्रहरी, अमन यादव, पियूश यादव, अभिशेक तिवारी, रिया सिंह, प्रियांषी मौर्या।
विद्यालय में कक्षा 12 के विशय में 90 प्रतिषत के उपर टाप करने वाले छात्र एवं छात्राओं के नाम तान्या मिश्रा, प्रियांषू वर्मा, रामहर्श पाण्डेय , षफाली सिंह (गणित विशय ), रामहर्श पाण्डेय (कम्पयूटर विशय ), प्रियांषू , तान्या, पल्लवी, (फिजिक्स )
विद्यालय में कक्षा 10 के विशय में 90 प्रतिषत के उपर टाप करने वाले छात्र एवं छात्राओं के नाम कुषाग्र, रिशभ, अभिशेक, क्षमा, अमन पटेल, अनामिका वर्मा (कम्प्यूटर विशय )

कक्षा 10 के टाप टेन छात्र/छात्राआंे के नाम – कुषाग्र षुक्ला( 90.2:) , अभिशेक मिश्रा ( 90.0:), अमन पटेल ( 89.8:), रिशभ पटेल ( 89.8:), युवराज सिंह ( 85.0:), क्षमा तिवारी( 85.0:), अनामिका वर्मा( 84.़6:), अतुल सिंह ( 83.0:), अंजली अग्रवाल( 82.8:), जानवी मिश्रा ( 79.4:)
कक्षा 12 के टाप टेन छात्र/छात्राआंे के नाम – तान्या मिश्रा ( 92:) , प्रियांषू ( 91.2:), पल्लवी ( 90.0:), षफाली सिंह ( 88.0:), हर्शिता पाण्डेय ( 85.0:), राम हर्श ( 83.25:), रिशभ षुक्ला ( 82.06:), षिवांषी मिश्रा ( 80.0:), अंषीका सिंह ( 79.0:), अमन पाण्डेय ( 75.0:)
विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती इंदू ओझा ने सभी उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को बधाई दी और कहाँ कि बच्चों में हमेषा पढ़ाई के प्रति रूचि होनी चाहिए जिससे सफलता पाने में कभी भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। छात्रों के निरन्तर विकास से विद्यालय का भी विकास सुनिष्चित होता है। हम सबके जीवने में कहने से ज्यादा करके दिखाने पर विष्वास होना चाहिए।
No comments so far.
Be first to leave comment below.