


आशीष गुप्ता
बहराइच (मिहींपुरवा)मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थिति कोतवाली मूर्तिहा के ग्राम अमृतपुर पुरैना में बनी नवसृजित पुलिस चौकी का पूर्व तय कार्यक्रम के तहत डीएम तथा एसपी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया | कार्यक्रम का संचालन एस.पी.बी.पी.इंटर कॉलेज के प्रबंधक अनिल कुमार कुशवाहा ने किया | मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते समय कार्यक्रम संचालक द्वारा कृषि कार्य में अग्रणी क्षेत्रीय विशेषताओं को अवगत कराए जाने संबंधी विषयों को ध्यान में रखते हुए डीएम शंभू कुमार ने क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास किए जाने की बात कही | कृषि क्षेत्र में विशेष पहचान रखने वाले पूरे क्षेत्र के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर कार्य योजना बनवाए जाने की बात कही | अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि जिस प्रकार से शांति व सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने के उद्देश्य पुलिस विभाग द्वारा क्षेत्र में पुलिस चौकी की स्थापना की गई है | उसी प्रकार से कृर्षि में अग्रणी क्षेत्र के विकास के लिए तथा कृर्षि को रोजगार परक बनाने के लिए विकास विभाग व कृषि विभाग द्वारा विशेष कार्य योजना बनाकर समुचित विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां की मूर्तिंहा कोतवाली क्षेत्र में नवसृजित अस्थाई चौकी स्थापित होने से ग्रामीणों के बीच पुलिस जल्द से जल्द पहुंचकर उनकी समस्याओं को दूर करेगी। विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी विपिन मिश्रा ने बताया कि अस्थाई चौकी स्थापित होने से कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत घाघरा के कछार में स्थित ग्राम मझरा,धरमपुर,अमृतपुर,मधवापुर,बोझया,गंगापुर सहित नौ गांवो की निगरानी आसानी से की जा सकेगी । साथ ही कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सघन जंगलों सहित भारत-नेपाल सीमा होने के कारण शांति व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के संबंध में सीमावर्ती क्षेत्र की कड़ी निगरानी की जा सकेगी। मादक पदार्थाेें की तस्करी रोकने मेें चौकी की अहम भूमिका रहेगी। एसपी ने कहा कि ग्रामीणों की सुरक्षा के साथ आम जनमानस द्वारा कानूनों के उल्लंघन पर भी प्रभावी लगाम लगेगी । साथ ही क्षेत्रीय आम जनमानस अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे । लेकिन क्षेत्रीय ग्रामीणों के अनुसार नवसृजित पुलिस चौकी प्रभारी के सामने क्षेत्र में होने वाली अवैध खनन, अवैध कच्ची शराब की निर्माण तथा अवैध बिक्री पर लगाम लगाना सबसे बड़ी चुनौती होगी | कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की | इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा बाबूराम,मिहीपुरवा सीओ कमलेश कुमार सिहं,नायब तहसीलदार शशांक उपाध्याय ,मुर्तिहा कोतवाल सुबोध कुमार, मोतीपुर थानाध्यक्ष जय नरायण शुक्ला, खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद ,अमृतपुर चौकी इंचार्ज वी.पी.गोंड, एसआई चंद्रपाल यादव, एसआई रमाकांत दुबे, ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र कुमार वर्मा , अमृतपुर ग्राम प्रधान अजय मौर्य, मधवापुर ग्राम प्रधान राजेश सिंह उर्फ बब्बू भैया, गंगापुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेश मौर्य, बोझिया प्रधान शिव सागर, लाल बोझा ग्राम प्रधान मनोज तिवारी, समाजसेवी संदीप सिंह, महिला समाज सेवी भारती देवी, समाजसेवी सरदार गुरमीत सिंह ,धनंजय पाल, तलाश अली रायनी ,मनोज गौड़,रमेश सिंह सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिक स्थानीय ग्रामीण व क्षेत्रीय पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.