खड़े ट्रक से टकराई ट्रेलर खड़े ट्रक से टकराई ट्रेलर
आशीष गुप्ता बहराइच (मिहींपुरवा)- मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर वन रेन्ज अन्तर्गत नैनिहा जंगल के समीप स्थित सरदार ढाबे... खड़े ट्रक से टकराई ट्रेलर

आशीष गुप्ता

बहराइच (मिहींपुरवा)- मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर वन रेन्ज अन्तर्गत नैनिहा जंगल के समीप स्थित सरदार ढाबे के पास शुक्रवार की भोर लगभग 3:00 बजे खड़े ट्रक व ट्रेलर ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई | आमने-सामने हुई टक्कर से ट्रक व ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए | भीषण दुर्घटना में ट्रक व ट्रेलर के चालक तथा खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए | घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस टीम ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचाया | जहां से टेलर के खलासी की स्थिति गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया |  प्राप्त सूचना के अनुसार नानपारा से लखीमपुर की तरफ जा रहा ट्रेलर ट्रक संख्या RJ- 52,GB- 2872 लखीमपुर से मिहींपुरवा की तरफ आ रही चीनी लदी खड़ी ट्रक से अंधेरा व भारी बारिश के कारण दिखाई न देने के से टकरा गई | भीषण टक्कर से टेलर के परखच्चे उड़ गये |भीषण दुर्घटना मे लखीमपुर जिले के फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के ग्राम सिसैयापुरवा निवासी ट्रक ड्राइवर लगभग 32 वर्षीय पृथ्वीपाल पुत्र मनोहर तथा ट्रेलर ट्रक के ड्राइवर राजस्थान के जिला भीलवाड़ा थाना जाजपुर के ग्राम भगवासा निवासी लगभग 30 वर्षीय महावीर पुत्र सरजीराम तथा थाना जाजपुर ग्राम शंकरगढ निवासी खलासी लगभग 19 वर्षीय रामराज पुत्र प्रभुलालजी गम्भीर रुप से घायल हो गये | घटना की सुचना पाकर दलबल के साथ मौके पर पहुचे मोतीपुर थानाध्यक्ष जय नरायन शुक्ला तथा मिहींपुरवा चौकी इन्चार्ज डी.के.मिश्रा सहित मोतीपुर पुलिस टीम ने घायलो को उपचार के लिए  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर  पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में ट्रेलर ट्रक के खलासी रामराज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया | घटना के संबंध में पूछे जाने पर मोतीपुर थाना अध्यक्ष जयनारायण शुक्ला ने बताया कि दुर्घटना के संबंध में तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी |

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *