


आशीष गुप्ता
बहराइच (मिहींपुरवा)-बलहा विधायक सरोज सोनकर ने बलहा क्षेत्र से आने वाले प्रत्येक बूथ अध्यक्षों को पौधे वितरित कर उन्हें रोपने के साथ ही उनकी सुरक्षा करने की अपील की | पार्टी की ओर से प्रत्येक बूथ पर 5 पौधे अनिवार्य रूप से लगाने के लिए बूथ अध्यक्षों को उपलब्ध कराया जा रहा है | बलहा विधानसभा के विधायक कार्यालय कुड़वा मिहींपुरवा में शुक्रवार को क्षेत्र से आए हुए बूथ अध्यक्षों को पांच-पांच पौधे देकर प्रत्येक बूथ में लगाने के साथ ही उनकी सुरक्षा करने की भी अपील की गई | बलहा विधायक सरोज सोनकर ने स्वयं बूथ अध्यक्षों को पौधे वितरित किए | विधायिका ने बूथ अध्यक्षों से अपील की कि आप लोग पार्टी के संदेशों को घर-घर तक पहुंचाये | वृक्षारोपण अवश्य करें,इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि आलोक कुमार जिंदल, गोपाल, सचिन फौजदार यादव सहित अन्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे |
No comments so far.
Be first to leave comment below.