

72 घंटे में भी नहीं बदला ट्रांसफार्मर
कुशीनगरजिले July 10, 2020 Times Todays News 0

डॉ. ए एस विशेन/ प्रेम प्रकाश
सरकार दावा करती है कि अगर ट्रांसफार्मर जलता है तो 24 घण्टे के भीतर उसे बदलवाने का काम किया जा रहा है। वहीं गुरवलिया फीडर के तुर्कपट्टी बाजार के पूर्वी का ट्रांसफार्मर विगत बुधवार की रात से ही जला हुआ है। लेकिन 72 घण्टे बाद भी यहाँ की स्थित जस की तस बनी गयी है। बिजली आपूर्ती बाधित होने से यहाँ व्यवसाइयों से सहित ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।ज्ञात हो कि तुर्कपट्टी बाजार की बिजली आपूर्ति दो ट्रांसफॉर्मर के सहायता से कराया जाता है। विगत बुधवार की रात से तुर्कपट्टी पूर्वी का 100 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया जिससे यहाँ सैकड़ो दुकानों एवं अन्य ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो इस ट्रांसफॉर्मर से वेल्डिंग वर्कशॉप का अकेले 10 केवीए का कनेक्शन है। सिर्फ इतना ही नहीं यहाँ कॉमर्शियल एवं घरेलू कनेक्शन मिला सैकड़ो घरों में बिजली आपूर्ति इसी ट्रांसफार्मर के द्वारा कराया जाता। जिससे लोड अधिक होने के चलते हर दूसरे दिन यहाँ फाल्ट होना आम बात है। वहीं कुछ दुकानदारों का यह भी कहना है कि बिजली फाल्ट के नाम पर हर दूसरे या तीसरे दिन प्राइवेट लाइनमैनों द्वारा वसूली की जाती है। सूत्रों की मानें तो इस वसूली से विभागीय अधिकारियों का जेब भी इन लाईनमेन्स द्वारा भरा जाता है। ऐसे स्थिति के कारण यहाँ के लोग काफी परेशान हैं।
No comments so far.
Be first to leave comment below.