

कोरोना संक्रमित मिलने से लोग सकते में
कुशीनगरजिले July 10, 2020 Times Todays News 0

डॉक्टर ए एस विसेन/प्रेम प्रकाश
सेवरही कस्बे के इन्दिरा नगर वार्ड में एक के बाद एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से वार्ड वासियों सहित कस्बे के लोग सकते में आ गये है।स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जहाँ संक्रमित मरीज को अपने साथ ले जा कोरेन्टीन किया गया वही स्थानीय प्रशासन व नगर पंचायत द्वारा परिक्षेत्र को सील कराते हुवे हॉट स्पॉट में तब्दील करा दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत सेवरही के वार्ड नम्बर 10, इन्दिरा नगर निवासी विक्रमा प्रसाद कसेरा पुत्र रामलगन साह उम्र 68 वर्ष के कोरोना पॉजिटिव मिलने की जानकारी होते ही जहां कस्बे वासी सकते में आ गये वही प्रशासनिक अमला तत्काल सक्रिय हो अग्रिम कार्यवाही में जुट गया। परिजनों के अनुसार वह कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। इस दौरान बीते माह की 28 जून को जनपद पडरौना से अपनी पुत्री के विवाह हेतु आये बारात का स्वागत करते हुवे वैवाहिक समारोह सम्पन्न कराया गया। जानकारी के अनुसार विवाह समारोह में बिहार प्रान्त के रिश्तेदार आदि भी सम्मलित हुवे थे। आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी दरम्यान किसी संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने से यह भी संक्रमित हो गये हो। इसी बीच स्वास्थ्य अधिक बिगड़ने पर जांच हेतु भेजे गये सैम्पल में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने से वार्ड सहित कस्बे के लोगो में हड़कंप मच गया जिस पर शुकवार को दोपहर में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच संक्रमित मरीज को एम्बुलेंस में बिठा उसे कोरेन्टीन सेंटर पर ले जाया गया। एक के बाद एक सेवरही के इन्दिरा नगर वार्ड में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की सूचना पर तहसील प्रशासन हरकत में आ नगर पंचायत सेवरही व स्थानीय प्रशासन को चिन्हित एरिया से सटे 250 मीटर परिक्षेत्र को सील कराते हॉट स्पॉट में तब्दील करने का निर्देश दिया। जिसे प्रशासन द्वारा संक्रमित मरीज के ले जाने के उपरांत आसपास के एरिये को सेनिटाइज कराते हुवे सील कराने की प्रक्रिया शुरु कर हॉट स्पॉट में तब्दील कर दिया गया। वही कोरोना संक्रमित मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट की जानकारी होते ही उनसे सम्पर्क में आये लोगों सहित उपनगरवासी इस खौफ में एक दुसरे से चर्चा में जुटे थे कि न जाने कितने लोगों के संपर्क में आ संक्रमित हुवे होंगे। इस दौरान मुख्य रूप से कस्बा चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम राव, कांस्टेबल रामेन्द्र यादव, पूर्वांचल व्यापार मण्डल अध्यक्ष पप्पू जायसवाल, सभासद बैजनाथ वर्मा, लेखपाल अश्विनी राय, राघव लाल, नौशाद अहमद एडवोकेट, जगत मद्देशिया, अशोक वर्मा, सुमित वर्मा, राकेश मद्देशिया, हंसराज चौरसिया, जितेन्द्र मोहन श्रीवास्तव, नागेन्द्र मद्देशिया, नगर पंचायत कर्मी अशोक कुमार, जितेंद्र प्रसाद आदि सहित तमाम वार्डवासी उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.