


अयोध्या/ सांसद लल्लू सिंह, जिलाधिकारी/अध्यक्ष डूडा अनुज कुमार झा, नगर आयुक्त नीरज शुक्ला के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आसरा आवास योजनान्तर्गत निर्मित 84 आवासों का लाभार्थियों को आवंटन पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा संचालित आसरा आवास योजना के अंतर्गत राठ हवेली में 84 आवासों का लकी ड्रा द्वारा चयनित 84 लाभार्थियों को आवंटन पत्र वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद के लावारिस लाशों के तारणहार के नाम से विख्यात पद्मश्री शरीफ चाचा के द्वारा भी आसरा योजना में आवास हेतु आवेदन किया गया था जिनका चयन लकी ड्रा में आवास हेतु हुआ था। इस अवसर पर उन्हें भी आसरा आवास का आवंटन पत्र प्रदान किया गया। जिलाधिकारी श्री झा ने बताया कि सभी आवास पूर्ण रूप से बनकर तैयार हैं जिसमें वाटर सप्लाई एवं विद्युत सप्लाई की भी व्यवस्था कर दी गई है लाभार्थी को विद्युत के उपभोग हेतु सिर्फ कनेक्शन लेना होगा। इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह व जिलाधिकारी श्री झा ने सभी लाभार्थियों अपने-अपने आवासों में शिफ्ट करने को कहा।
इस अवसर पर पी0ओ0 डूडा ने बताया कि उक्त आवासों का निर्माण कार्यदायी संस्था सी०एण्ड डी0एस0 यूनिट-44 के माध्यम से निर्मित कराये गये, जिसके आवंटन हेतु निर्धारित समयावधि में आवेदन पत्र प्राप्त किये गये।
No comments so far.
Be first to leave comment below.