

कंटेनमेंट जोन यश पेपर मिल पर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
अयोध्याजिलेराज्य July 9, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या /-जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कंटेनमेंट जोन यश पेपर मिल में कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम व बचाव हेतु जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन की स्थिति का किया भौतिक सत्यापन।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मिल कैंपस के साथ-साथ उसकी पांचों कालोनियों यथा उदय, प्रगति, उन्नति, रिद्धि व सिद्धि को उचित ढंग से सील कराने व इनके प्रवेश द्वारों पर पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मिल से संबंधित सभी व्यक्तियों की कोरोना टेस्ट पूर्ण होने तथा पॉजिटिव आये व्यक्तियों के के ठीक होने तक कैंपस व कॉलोनियों में आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया जाए। आवश्यक वस्तुओं यथा- सब्जी दूध व दवाइयों की आपूर्ति कोरोना टेस्ट में नेगेटिव व्यक्ति से ही कराई जाए। उन्होंने कहा कि कैंपस व कालोनियों में रहने वाले वर्करों के साथ साथ बाहर के भी वर्करों की भी सैंपलिंग कराई जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा यश पेपर मिल के कैंपस के कई यूनिटों व कॉलोनियों का भी भ्रमण किया गया तथा वहां पर की गई बैरिकेडिंग व दिशा निर्देशों के अनुपालन की स्थिति को देखा गया। उन्होंने किसी के बाहर आने जाने को रोकने हेतु पुलिस की ड्यूटी लगाने हेतु थानाध्यक्ष को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को छोड़कर कोई भी व्यक्ति न तो अंदर जाए न ही बाहर जाने पाए। जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव लोग पाए गए हैं ऐसे में विशेष सावधानी बरतें।
No comments so far.
Be first to leave comment below.