

श्रमिकों का पंजीकरण व संचालित योजनाओं में रोजगार उपलब्ध कराएं-डीएम
कुशीनगरजिले July 9, 2020 Times Todays News 0

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय कामगार और श्रमिक आयोग की आवश्यक बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न की गई।
जिलाधिकारी ने उ0 प्र0 कामगारों एवं श्रमिकों को आयोग तथा कार्यकारणी बोर्ड द्वारा दिये गए आदेशों का प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण व श्रमिको से सम्बंधित समस्त डाटा वेस का संकलन शीघ्र पूर्ण किये जाने के साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश सम्बंधित को दिये। उन्होंने सेवा मित्र एप्लिकेशन के उपयोग तथा डाटा डाऊनलोड कर श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु सभी को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि इसका उद्देश्य सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्र में अधिकाधिक सेवायोजन एवं रोजगार के अवसर सृजित करना है। जिससे कि प्रवासी/ निवासी कामगारों व श्रमिको को उनकी छमता के अनुरूप सेवायोजन एवं रोजगार दिया जा सके। उन्होंने समिति के सदस्यों को निर्देशित किया कि ये सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, इससे जुड़े अधिकारी गण गम्भीरता से लेते हुए सरकार की मंशा अनुरूप कार्य करें। इस के साथ ही उन्होंने डाटावेस अपलोड कर प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय,परियोजना निदेशक संजय पाण्डेय, जिला रोजगार सहायता अधिकारी शाहनवाज आलम, उप निदेशक कृषि अरुण कुमार चौधरी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0 पाल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एस के सिंह सहित समिति के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.