

डीएम ने की दैवीय आपदा से सुरक्षा हेतु जनपदवासियों से अपील
कुशीनगरजिलेराज्य July 9, 2020 Times Todays News 0

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने आकाशीय बिजली व बज्रपात से वचाव हेतु कुशीनगर निवासियों से अपील की है कि वर्षा के समय आकाशीय बिजली , तड़ित ,बज्रपात, की संभावना बढ़ जाती है।इस से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं जागरूक रहना चाहिये। आकाशीय बिजली के गिरने से वचाव की जानकारी न होने से कई लोग चपेट में आकर जान तक गंवा देते हैं, ऐसे में हम सब मिल कर सबको जागरूक करें,और अपने घर,परिवार व रिश्तेदारों को जागरूक करना ही हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। जिलाधिकारी ने बताया कि आंधी आने की संभावना होने पर तत्काल टीवी, रेडियो, कम्प्यूटर,आदि सभी को मोडेम और प्लग निकाल देना चाहिये। बिजली से संचालित बस्तुओं सहित मोबाइल आदि का प्रयोग नही करना चाहिये। उन्होंने बताया कि सायकिल,मोटर सायकिल,ट्रक,खुले वाहन,जल में तैराकी,नदियों तालाब व पोखरे में स्नान या नाव की सवारी बिल्कुल ही न करें। धातु से बनी वस्तुओं से दूर रहें, बिजली कड़कने पर पेंड, बिजली के खम्भे, मोबाइल टावर के नीचे न जाएं, बिजली चमकने के दौरान तत्काल किसी मकान या मजबूत छत वाली जगह अंदर चले जाएं, बारिश के समय समूह में खड़े न हों। रबर शोल के जूते एवं रबर टायर बिजली गिरने से कोई सुरक्षा नही करते, कंक्रीट के फर्श पर न लेटे, न सहारा ले क्यों कि बिजली गिरने के समय उसमें करंट का प्रवाह हो सकता है। यदि सुरक्षित स्थान तक पहुंचने में समय लगता हो तो दोनों कानो पर हाथ रख कर दोनों पैरों को आपस मे सटाकर बैठ जाएं और अपने सिर को जमीन की तरफ यथा सम्भव झुका लें। वज्रपात से सुरक्षा हेतु अपने घर व कार्यालय में तड़ित चालक स्थापित कराएं। घटना की जानकारी सम्बंधित लेखपाल,तहसील प्रशासन,पुलिस को तुरंत दें। किसी आपदा के घटना से सम्बंधित जानकारी जिला कंट्रोल रूम के 05564240590 से सम्पर्क कर सकते हैं जो 24 घण्टे क्रियाशील रहता है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.