


अयोध्या/ मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त कार्यालय कक्ष में 50 लाख से अधिक लागत के भवन एवं अन्य निर्माण कार्यो की समीक्षा (सड़क निर्माण छोड़कर) की गई। उल्लेखिनिय है कि इस मंडल में 05 जनपद है जिसमें अयोध्या-64, अम्बेडकरनगर-60, बाराबंकी-55, सुल्तानपुर-38, अमेठी-41 इस प्रकार कुल 258 परियोजना है। इसकी स्वीकृत लागत 2924.55 करोड़ है इसके सापेक्ष 2184.13 की स्वीकृत प्राप्त हुई है तथा इसके सापेक्ष अभी तक 1935.66 करोड़ व्यय हुआ है जो 89 प्रतिशत है इसके लगभग 197 परियोजनाओं पर कार्य चल रहे है तथा 06 परियोजना अभी अनारम्भ है।
समीक्षा बैठक में ज्ञात हुआ कि मण्डल में 30 प्रोजेक्ट का कार्य पूर्ण हो गया है तथा अम्बेडकरनगर, बाराबंकी और सुल्तानपुर के परियोजनाओ की मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुसार लगभग 56 परियोजना की वृद्धि हुई है। मण्डलायुक्त ने कहा जो भी परियोजनाएं चल रही है तथा उस पर 90 प्रतिशत से ज्यादा कार्य हो चुका है उसको जल्द से जल्द पूरा कर संबंधित विभाग को हैंडओवर की कार्यवाही की जाये। निर्माण कार्य में कोविड-19 के निर्देश का जिसमें सोशल डिस्टेसिंग, मास्क, आदि लगाकर कार्य करना स्वास्थ्य आदि पर ध्यान प्राथमिकता पर दिया जाये
मण्डलायुक्त ने बैठक में अधीक्षण अभियन्ता, अधिशाषी अभियन्ता एवं प्रोजेक्ट मैनेजरो को निर्देश दिया कि इसकी नियमित समीक्षा करे एवं जनपद स्तर पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधीकारी भी समीक्षा करे तथा इसकी रिर्पोट संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो व मण्डलायुक्त कार्यालय को भी दे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.