


अयोध्या/ जमीअतुल उलमा के सदर मौलाना मोहम्मद अहमद व जनरल सेक्रेटरी कारी मोहम्मद इरफान की जानिब से ईद उल अजहा जो चांद दर्शन अनुसार 1,2 ,3 अगस्त 2020 को पड़ने की संभावना है के मद्देनजर जिला प्रशासन को पूर्व जैसी व्यवस्थाएं दिए जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है। पत्र के माध्यम से कहा गया कि परंपरागत कुर्बानी के जानवरों की बाजार लगवाये जाने मैं सहयोग कुर्बानी स्थलों पर पूर्व की भांति व्यवस्थाएं दिया जाने एवं कुर्बानी के अवशेषों को सा सुरक्षित उनके स्थानों तक पहुंचाए जाने मैं जिला प्रशासन की पूर्व जैसी व्यवस्थाओं की आवश्यकता है। श्री कारी इरफान ने अयोध्या जिले के समस्त कस्बा सहित शहर फैजाबाद के मुख्य कुर्बानी स्थान कशाववडा पर साफ सफाई पानी का टैंकर ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव सहित अन्य सुविधाएं भी दिए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है। जिला प्रशासन से संपर्क किए जाने में जमीअतुल उलमा के खजांची श्री मास्टर फुरकान अहमद वह मीडिया प्रभारी श्री मोहम्मद उसामा सहित अन्य मुस्लिम समाज के कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह जानकारी समाजसेवी जाहिद खां वारसी बाबा ने दी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.