


दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ कानपुर की हृदय विदारक घटना के बाद प्रदेश भर में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत मवई पुलिस ने अमेठी जिले के एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी प्रवृति के व्यक्ति को जीवित कारतूस व अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया।पकड़े गए अपराधी के विरूद्ध अमेठी जिले के थाना शुकुल बाजार व अयोध्या जिले के थाना इनायतनगर में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे अलग-अलग धाराओं में दर्ज हैं।पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर के विरूद्ध उक्त थानों में गुंडा एक्ट व गैंगेस्टर के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है।पुलिस को इस अपराधी की काफी दिनों से तलाश थी। मवई के थाना प्रभारी चन्द्रभान यादव ने बताया कि मंगलवार की शाम को सैदपुर चौकी प्रभारी लालधर प्रसाद आरक्षी सौरभ सिंह व अजय कुमार के साथ अमेठी जिले की सीमा पर सुनबा गांव के जीआईसी स्कूल के निकट वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।इसी दौरान उरेरमऊ पुल की तरफ से एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया।पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने भागने का प्रयास किया।लेकिन उक्त अपराधी व्यक्त भागने में असफल रहा पुलिस के तेज सिपाहियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। जामा तलाशी के दौरान उसके पास से तीन जिंदा कारतूस व एक 12 बोर का अवैध तमंचा बरामद हुआ।पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर शिवराज सोनकर पुत्र राजदेव सोनकर ग्राम विशंभर पट्टी सत्थिन थाना शुकुल बाजार जिला अमेठी का रहने वाला है।हिस्ट्रीशीटर की ससुराल मवई थाना क्षेत्र के सुनबा गांव में है। जहां वह अक्सर आता जाता रहता है।उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधी के विरूद्ध थाना शुकुलबाजार व थाना इनायत नगर में रोड होल्डअप व डकैती सहित कई आपराधिक मामले दर्ज है।इसके विरूद्ध गुंडा एक्ट व गैंगेस्टर के तहत भी कार्यवाही की जा चुकी है।थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर शिवराज सोनकर के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 303/2020 तथा धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत अपराध पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.