काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध
अयोध्याउत्तर प्रदेशजिलेराज्य February 21, 2023 Times Todays News 0

(एस एन बागी)
अयोध्या. कामता प्रसाद सुन्दरलाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या के शिक्षक -कर्मचारी जनवरी माह का वेतन न पाने के विरोध में दिनांक 22 फरवरी 2023 ई, को काली पट्टी बांधकर परीक्षा कार्यों को संपादित करेंगे तथा 23 जनवरी 2023 ई, से परीक्षा कार्यों का बहिष्कार करेंगे। उक्त निर्णय का,सु,साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षकों कर्मचारियों की सम्पन्न हुई संयुक्त बैठक में लिया गया है।
बैठक में महाविद्यालयशिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो0 ओम प्रकाश सिंह,महामंत्री प्रो0 आशीश प्रताप सिंह, शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष चन्द्रकान्त अवस्थी, महामंत्री चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव, प्रो0अनुराग मिश्र,प्रो0 परेश कुमार पाण्डेय,प्रो0 आशुतोष सिंह, प्रो0 बी,डी,द्विवेदी, प्रो0अमूल्य कुमार सिंह,डा0 जन्मेजय तिवारी,डा0 वी, के, सिंह,डा0रवि चौरसिया डा0 सन्तलाल,डा0 अभिषेकदत्त त्रिपाठी, सुशान्त यादव,आशीश श्रीवास्तव, दयाराम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.