

प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती :विद्यासागर
अयोध्या January 17, 2023 Times Todays News 0




अयोध्या । प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती और अपने कर्म से इसको निखारा जा सकता है , उक्त विचार कम्पोजिट विद्यालय पाराताजपुर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान प्रधानाध्यापक विद्यासागर ने व्यक्त किए।विद्यालय के बच्चों ने अयोध्या महोत्सव के दौरान उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रस्तुतिकरण तथा जनपदीय स्तरीय कला प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसके लिए टीम लीडर दामिनी जायसवाल के नेतृत्व में अभिषेक चौरसिया,सोनिया, कोमल चौरसिया,प्रिंस कुमार,शिव पूजन, नीतीश कुमार,आदित्य,रुचि, चांदनी, लक्ष्मी,नैनसी आदि को विद्यालय स्टाफ ने सम्मानित किया। समारोह का संचालन सहायक अध्यापक अनूप मल्होत्रा ने किया। इस मौके पर संकुल शिक्षक मो इरशाद,सहायक सत्यप्रकाश, सुषमा तिवारी, देवमणि तिवारी, अवधेश कुमार, बिंदु ,अनुदेशक रामदेव, अनंतराम मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.