

ओजस भारत फाउंडेशन ने आयोजित किया समय मैनेजमेंट विषयक सेमिनार
अवर्गीकृत September 11, 2022 Times Todays 0


अयोध्या
ओजस भारत फाउंडेशन के तत्वावधान में आज टाइम मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के संयोजक रोहित यादव,जो दिल्ली से अपने संस्था के सदस्यों के साथ फैजाबाद के सिविल लाइन स्थित स्थानीय सभागार में सेमिनार आयोजित कर रहे थे। सेमिनार में छात्रों को बताया गया कि वह समय को कैसे व्यवस्थित करें,कैसे हुए अपनी दिनचर्या को सूचीबद्ध कर जांच करें कि वह अपने द्वारा निर्धारित कार्यों को पूरा कर पा रहे हैं या नहीं इस तरह वह अपने दिनचर्या का अवलोकन कर सकेंगे। तथा वह अपने समय को बेहतर ढंग से उपयोग कर भविष्य में सफलता अर्जित कर सकेंगे। राज तिवारी प्रवीण द्विवेदी तथा मिश्रा सर सहित सैकड़ों छात्र वा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.