

शिक्षक दिवस पर ओजस फाउंडेशन ने किया शिक्षकों को सम्मानित
अवर्गीकृत September 5, 2022 Times Todays News 0


शिक्षक दिवस के अवसर पर ओजस फाउंडेशन ने आज फैजाबाद के विभिन्न क्षेत्रों के 5 व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के रूप में गौरव पाठक चुना गया जिन्होंने 20 वर्षों तक शिक्षण कार्य किया इस कार्यकाल के दौरान इनके विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों में सफलता अर्जित की । इसके अलावा सत्य प्रकाश मंगला पब्लिक स्कूल, डॉक्टर सूर्या चौरसिया मंगला पब्लिक स्कूल, दीपा गुप्ता अवध इंटरनेशनल स्कूल को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि इस तरह के आयोजन शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों के मनोबल को बढ़ाते हैं तथा जिससे विद्यार्थियों के साथ वे अपना 100% दे उनके उज्जवल भविष्य में सहयोग प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रवीण द्विवेदी ,राज तिवारी सत्यम श्रीवास्तव मिश्रा सर सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रिचा पाठक ने किया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.