

सुकन्या देवी ध्रुव प्रसाद सिंह इण्टर कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन
अयोध्या June 19, 2022 Times Todays News 0


संदीप पांडेय

उ.प्र. माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित हाईस्कूल/इण्टरमीडियट बोर्ड परीक्षा परिणाम में नगर के बछ़डा सुल्तानपुर में स्थित सुकन्या देवी ध्रुव प्रसाद सिंह इण्टर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उच्च अंक प्राप्त करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया । विद्यालय में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडियट के शत-प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए । विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह व प्रधानाचार्या शैल सिंह ने काफी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है तथा विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं जिनके कुशल मार्गदर्शन एवं मेहनत के कारण ऐसा परीक्षा परिणाम आया है उनके प्रति आभार व्यक्त किया है ।विद्यालय में जीवविज्ञान की विद्वान प्रवक्ता अफ्शां नाज ने छात्र-छात्राओं के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है तथा कहा कि अच्छा परीक्षा परिणाम विद्यालय में अच्छे शैक्षिक वातावरण का प्रतिफल है , प्रतिभाओं की कमी नहीं है उनके उचित मार्गदर्शन एवं तराशने से निश्चय परिणाम अच्छे मिलते हैं ।

विद्यालय में हाईस्कूल की अंग्रेजी माध्यम की छात्रा अनुप्रिया प्रजापति ने 88% ( 528अंक ) प्राप्त किया , अर्पिता तिवारी ने 87.16% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही , हिमांशी निषाद 85%, मुस्कान चौहान 84% , अरुण यादव 79% अंक प्राप्त किये ।इण्टरमीडिएट में विज्ञान वर्ग की पूर्वी यादव ने 79.8%( 399/500) अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान पर रहीं , श्रीसा नन्हेट ने 78.4% ( 392/500 ) अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा अंशिका कन्नौजिया व हेमप्रभा ने 77.4%(387/500) अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा मुस्कान रावत व प्रियांजल बैसवार ने 74%, अंशिका यादव व प्राची पाल 73%, प्रिया निषाद , शिवम् व राहुल यादव 72% , प्रिंसी 71% , व स्वाती कुमारी ने 70% अंक प्राप्त किए ।विद्यालय के विद्यार्थियों के अच्छे अंक साथ उत्तीर्ण होकर विद्यालय को गौरवान्वित करने पर विद्यालय प्रवक्ता आरती दूबे , स्नेहलता श्रीवास्तव , पुष्पा तिवारी, रानी चौहान , शिवम् , विनोद मनोहर , सपना यादव, रागिनी गुप्ता चित्रा पाण्डेय , दिव्या आदि प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है तथा उज्जवल भविष्य की कामना की है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.