

गुरु नानक स्कूल का अवॉर्ड डे संपन्न
अयोध्याजिले April 5, 2022 Times Todays News 0


गुरुनानक एजूकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित गुरुनानक स्कूल, खिड़की अली बेग में मंगलवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र सिंह छाबड़ा व सचिव प्रीतपाल सिंह पाली तथा पार्षद कसाबबाड़ा फरीद कुरैशी ने दीप प्रज्जवलन से किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री फरीद ने कहा जीवन में शिक्षा के महत्व पर चर्चा की। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं ने गणेश वंदना नृत्य से की।वर्ष 2021-22 में परीक्षाफल 100 प्रतिशत रहा। प्राइमरी से संस्कार खत्री,जूनियर से हर्षिता तथा सीनियर से सोनाली को सर्वश्रेष्ठ छात्र पुरस्कार प्रदान किया गया । समारोह में विद्यार्थियों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय देते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें जीवन के सभी रंगों का सम्मिश्रण परिलक्षित हुआ। संगीत शिक्षिका श्रीमती दीपिका , रितुजा,मंजू श्रीवास्तव, अर्चना पांडेय,शिप्रा,जिया, रुचिका, नाजिया,अलीशा तथा विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओंके अथक प्रयास से इस समारोह का सफल आयोजन हो सका। सोनाली तथा हर्षिता ने 90% प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय परिवार व अपने माता-पिता को भी गौरवान्वित किया। विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट नव्या ने प्रस्तुत की तथा कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा 11 की जारिया नाज व उम्में उनैजा ने किया। प्रधानाचार्या डॉ० गरिमा गौतम ने अपने उद्बोधन में सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता की बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम के अंत में गुरुनानक एजूकेशनल सोसाइटी प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह छाबड़ा व सचिव प्रीतपाल सिंह पाली ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा नये शिक्षासत्र की सबको बधाई दी। इस अवसर पर नीलम भसीन,मंजू श्रीवास्तव, अर्चना मिश्रा,अर्चना पांडेय,ज्योति बब्बर,अखिलेश वर्मा सहित सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व भारी संख्या अभिभावक मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.