

विधायक जी से बच गये अधूरे कार्य पूरा करना मेरी प्राथमिकता : आरती तिवारी
अयोध्या February 8, 2022 Times Todays News 0

संदीप पांडेय अयोध्या।गोशांईगंज भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी जन आशीर्वाद कार्यक्रम के माध्यम से प्रचार को तेज कर दिया है उनकी जन आशीर्वाद सभाओं में आधी आबादी महिलाओं की की भी खासी भीड़ दिखाई दे रही है । उन्होंने प्रचार के दौरान कहा कि मेरे पतिदेव खब्बू तिवारी (नेता जी ) बच गये अधूरे को पूरा करने की पूरी कोशिश करूंगी । वे क्षेत्रवासियों वोट के लिए भावुक अपील कर रहीं । भाजपा प्रत्याशी श्रीमती तिवारी क्षेत्रवासियों से कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से ही मुझे चार साल पहले नेता जी की जीवन संगिनी बनने का सौभाग्य हुआ । उन्होंने आप लोगों से निवेदन है कि घर की बहू के सुहाग की रक्षा के लिए वोट देकर हमें विधायक बनाये आप सबके एक-एक वोट से मुझे न्याय मिलेगी । चार साल पहले जब मैं आप सबके परिवार की बहू बनकर आयी तो अक्सर ये बहुत व्यस्त रहते थे जो मुझे अच्छा नहीं लगता था मैं कहती थी कि आप इतना व्यस्त क्यों रहते हो तो उस उनका यही जवाब रहता था कि मैं केवल एक परिवार का नहीं हूं । पूरी गोशांईगंज विधानसभा मेरा परिवार है । आज संकट के समय में आप लोगों द्वारा अपने बेटे-बहू , भाई-भाभी के लिए जो प्यार-दुलार व सहयोग मिल रहा उससे मुझे यह विश्वास हो गया है कि जो वो कहते थे कि पूरा गोशांईगंज मेरा परिवार है वह विल्कुल सत्य है ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.