

एनटीपीसी टांडा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वी जयंती मनाई गई
अम्बेडकर नगर January 23, 2022 Times Todays News 0

अंबेडकर नगर
एनटीपीसी टांडा परियोजना में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सुरक्षा पार्क में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वी जयंती मनाई गई। समारोह के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति का अनावरण श्री संजय कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी टांडा के कर कमलों द्वारा किया गया। साथ ही विद्युतगृह स्थित सुरक्षा पार्क का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस सुरक्षा पार्क कर दिया गया। इस अवसर पर गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती मधुलिका सिंह, महाप्रबन्धक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री बी.सी. पोलाई, महाप्रबन्धक (परियोजना) श्री जे.एस. अहलावत, महाप्रबंधक (मेकेनिकल इरेक्शन) श्री आर0के0 सिंह, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) डाॅ0 उदयन तिवारी, सभी अपर महाप्रबन्धक, विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण, के.औ.सु.ब. के उपकमाण्डेंट एवं जवान, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नेताजी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में अपने उद्गार प्रकट करतें हुए श्री सिंह ने देश की आजादी में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर सभी को अपनी शुभकामनायें दी और कहा कि हमारा देश अपनी आजादी के 75 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी क्रम में देश की आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पर हमारा कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें याद कर रहा है तथा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा है। उन्होनें इस ऐतिहासिक एवं गौरवशाली अवसर पर एनटीपीसी टांडा परिवार की ओर से नेताजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। नेताजी द्वारा बुलन्द किये गये ‘‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूॅंगा’’ तथा ‘‘जय हिन्द’’ के नारों ने देश की आजादी की लड़ाई में शामिल होने के लिए भारतीय युवाओं के दिलों में देशभक्ति जगा दी थी। इस अवसर पर श्री एस.एन. पाणिग्राही, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने अपने संबोधन में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को महान राजनेता, असाधारण प्रतिभा के धनी, अद्भुत सांगठनिक क्षमता सम्पन्न, पराक्रम की प्रतिमूर्ति एवं स्वतंत्रता संग्राम का महानायक बताया। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पर उनकी मूर्ति का अनावरण एवं सुरक्षा पार्क का नामकरण नेताजी के नाम पर करना एनटीपीसी टांडा के लिए सम्मान की बात है। उन्होनें कहा कि देश की आजादी के लिए नेताजी के द्वारा किए गये संघर्ष, उनके जोशीले विचारों एवं नारों से हमें सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.